मौसमों की तरह वो भी रंग बदलने लगते हैं
बुरे वक़्त दोस्त भी बचके निकलने लगते हैं
जिन्हें मजहब का अलिफ़-बे भी नहीं पता
बात मजहबी चले तो खूब उबलने लगते हैं
आग दंगों की भला किसी को छोडती है कभी
हिंदू हो या मुस्लिम घर सबके जलने लगते हैं
वो लोग और होंगे जो पीकर लड़खडाते होंगे
हम वो हैं जो पीकर के और संभलने लगते हैं
ग़ज़ल में जिक्र जो उसका जरा सा हम कर दें
ये चाँद सितारे फिर क्यूँ भला जलने लगते हैं
जो सच बात तो वो कड़वी ही लगनी है तुमको
क्या करें हम जो लफ्ज़ आग उगलने लगते हैं
"राज़" मालूम है हमको क्या तासीर है अपनी
पत्थर हम छू भर लें तो वो पिघलने लगते हैं
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर अभिवयक्ति...
जवाब देंहटाएंकभी इधर भी तशरीफ लाइए...
"पत्थर हम छू भर लें तो वो पिघलने लगते हैं"
जवाब देंहटाएंसच यकीं हो गया है आप तो कुछ भी पिघला सकते हैं. हर एक शेर लाजवाब है
आभार आप सभी का.. हौसला अफजाई करते रहें...
जवाब देंहटाएंbeautiful gazal congratulations
जवाब देंहटाएं