लोकप्रिय पोस्ट

रविवार, मई 12, 2013

जिससे बिछड़ना था मैं उसी के शहर में था




जुनूँ जाने कैसा वो, उस रोज मेरे सर में था 
जिससे बिछड़ना था मैं उसी के शहर में था 

बेतरतीबी में जीस्त की आराम से गुजरी  
मुश्किल हुआ था वो सफर जो बहर में था 

सहर ने उनको यूँ ही चकनाचूर कर दिया   
रात भर जो भी कुछ ख्व्बीदा नजर में था 

वक़्त की गर्दिश को तो सब आ गया नज़र 
छुपते कहाँ कि सारा जहाँ अपने घर में था 

किसी के कान तक न गईं मासूम की चीखें  
ये सारा शहर कैसी नामर्दी के असर में था  

उसके बगैर मौसम-ए-बहाराँ का क्या करें 
सुकून बहुत उसकी याद की दोपहर में था 

सिवा मुफलिसी के कुछ हासिल नहीं "राज़"
वो शख्स जो बस सादा-हर्फी के नगर में था 


सादा-हर्फी- सच बोलने वाला 

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    साझा करने के लिए आभार!

    जवाब देंहटाएं
  2. उसके बगेर मौसमे बहाराँ का क्या करे,
    सुकून बहुत उसकी याद की दोपहर में था.
    बहुत खूब,,उम्दा प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी यह पोस्ट आज के (२५ मई २०१३) ब्लॉग बुलेटिन - किसकी सजा है ? पर प्रस्तुत की जा रही है | बधाई और सादर आभार |

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी यह पोस्ट आज के (२५ मई २०१३) ब्लॉग बुलेटिन - किसकी सजा है ? पर प्रस्तुत की जा रही है | बधाई और सादर आभार |

    जवाब देंहटाएं

Plz give your response....