
जो दर्द दे उसको भुला देना अच्छा
ज़ख्म हो जाए तो दवा देना अच्छा
और गर यादें नासूर बन जाएँ कभी
उनको दिल से ही मिटा देना अच्छा
तनहा रहके हासिल कुछ नहीं होता
शानो पे रखके सर बता देना अच्छा
जो थाम ले तेरे आरिज पे ढलके अश्क
हर वादा उस से ही निभा देना अच्छा
ये बहारें तेरे जानिब आने को बेताब हैं
अब तो घर के परदे उठा देना अच्छा
मुस्कराने का तुमको भी तो हक है'राज'
हंसी को अब लबों का पता देना अच्छा