
जब महताब खिलेगा तो सितारे आयेंगे
चांदनी रात के खूबसूरत नज़ारे आयेंगे
तेरी यादों के साए में खामोश रहूंगी मैं
दिल में मगर कुछ रंगीन इशारे आयेंगे
एक चेहरा वही देखने को तरस जाउंगी
नींद में यूँ तो ख्वाब बहुत सारे आयेंगे
शब् जवाँ होगी तो बात और भी बढ़ेगी
मोहब्बत के जब कई यहाँ मारे आयेंगे
जिस दम तुम आने का वादा कर दोगे
हम इंतजार की घड़ियाँ गुजारे आयेंगे