लोकप्रिय पोस्ट

मंगलवार, जुलाई 06, 2010

ना शिकवे रख ना गिले रख


ना शिकवे रख ना गिले रख 
दरमियाँ कुछ ना फासले रख 

तन्हा जिन्दगी नहीं कटती है 
मिलने जुलने के सिलसिले रख 

देख दस्तक बहारों की हुई है 
खिड़की-दरवाजे ज़रा खुले रख

तीरगी फिर तीरगी नहीं होगी 
चराग घर में दो चार जले रख 

आँखों से ही सही, जवाब दे ना 
होठों को गर चाहे तो सिले रख 

हिज्र में काम बहुत आयेंगे "राज" 
साथ उनकी यादों के काफिले रख

चाँद भी मुआ रात भर बौराये फिरे


कुछ यूँ वो अपना गम भुलाये फिरे
दर्द में भी रहके जो मुस्कराये फिरे 

ये शैख़ साहिब क्या समझाए फिरे 
खुद भी शाम मयकदे में आये फिरे 

उसको कमबख्त लोग दीवाना कहें 
जो किसी के इश्क से उकताये फिरे 

शाम जो बाम पे उसे देख ले गर ये 
चाँद भी मुआ रात भर बौराये फिरे 

अल्लाह बख्शे जिन्हें अदा-ओ-हुस्न
वो तो पानी में भी आग लगाये फिरे 

नाम मेरा पढ़ ले ना ज़माना उनपे 
चेहरा नकाब में ही वो छुपाये फिरे