लोकप्रिय पोस्ट

मंगलवार, दिसंबर 20, 2011

हमारे सर पे भी एक आसमान रहता है



हमारे सर पे भी एक आसमान रहता है 
दुआओं सा जो कोई निगहेबान रहता है 

तुम नमाज़ी हो तो क्या समझोगे कभी 
खुदा काफिरों पे कहाँ मेहरबान रहता है 

इस तन्हा शब् को जिसकी याद आती है 
सहर की नमी में उसका निशान रहता है 

उसके आँचल की छाँव ना हो जब तलक  
घर, घर नहीं बनता बस मकान रहता है 

बिछड़कर के मरते तो नहीं हैं हम दोनों 
हाँ, बस जिन्दा रहने का गुमान रहता है 

कुछ और नहीं है ये एहतियातों के सिवा 
जो फासला दोनों के दरमियान रहता है 

मंगलवार, दिसंबर 13, 2011

रह गयीं हैं अब कहाँ बहार की बातें




जीत की बातें हैं, ना हैं हार की बातें 
इश्क में हैं तो दर्द बेशुमार की बातें 

वो मौसमों के हसीं निखार की बातें 
रह गयीं हैं अब कहाँ बहार की बातें 

वीराने घर के और ये दीवार-ओ-दर 
आज भी करते हैं इंतज़ार की बातें 

अपना बना के जबसे छोड़ गया वो 
लगती हैं बेजा सी ऐतबार की बातें 

शाम तन्हाई जो उसकी याद चले है  
आँखें करती हैं फिर फुहार की बातें 

ख्यालों की वादी का 'राज़' ग़ज़ल में 
चनाब की बातें कुछ चनार की बातें