शाम ढलती है जब कहीं पर बवाल रखती है
चेहरे पे वो अपने तो रंग सुर्ख लाल रखती है
उतर जाए है शब् की थकान उसकी आमद से
सहर अपने अंदर कुछ ऐसा कमाल रखती है
गम मिलता है तो लिपट जाता है खुद ही खुद
ख़ुशी आये है जब तो कितने सवाल रखती है
क्या कह डालूं वफादारी की बात उसकी यारों
वो पगली आज भी ख़त मेरे संभाल रखती है
अपनी दुआओं में अब भी नाम लेती है मेरा
खुद से भी ज्यादा वो तो मेरा ख्याल रखती है
अपने हालातों को बयां किसी से करती नहीं
हंसी की ओट में छुपाकर के शलाल रखती है
लफ़्ज़ों को करीने से यूँ ही नहीं सजाते "राज़"
ग़ज़ल ही बज़्म में मेरे दिल का हाल रखती है
सुन्दर गज़ल...हेतु बधाई स्वीकार करें
जवाब देंहटाएंsunder
जवाब देंहटाएंabhar
naaz