लोकप्रिय पोस्ट
-
वो मेरा होकर भी मुझसे जुदा रहा जब भी मिला बस खफा खफा रहा क्या मौसम आये क्या बादल बरसे कहाँ ख्याल सर्द आहों के सिवा रहा वक़्त ने यूँ म...
-
जाने कैसा दीवाना हूँ मैं, जाने कैसी वहशत है तेरा इश्क है पागलपन है, या ये मेरी आदत है गुल में तेरा चेहरा देखूं, झील ये आँखें लगती हैं हर शै ...
-
हर इक चेहरे में तेरा चेहरा लगे है हिज्र में मुझको सब सेहरा लगे है मेरी हर सदा नाकाम लौट आयी मुझे तो ये खुदा भी बहरा लगे है जाग उठा हू...
-
जो भी यहाँ सच की रह-गुजर चले उसके घर पे यारों फिर पत्थर चले मैं दुश्मनों से तो वाकिफ था मगर मेरी पीठ पर दोस्तों के खंजर चल...
-
शाम फिर से मुस्कराने लगी उसकी याद जब यूँ आने लगी चराग खुद-ब-खुद ही जल उठे रौशनी उसे ही गुनगुनाने लगी संदली हवा छूके उसके गेसू चली सा...
-
जुनूँ जाने कैसा वो, उस रोज मेरे सर में था जिससे बिछड़ना था मैं उसी के शहर में था बेतरतीबी में जीस्त की आराम से गुजरी ...
-
झूठ का अब बोलबाला हो गया है और सच का मुँह काला हो गया है चापलूस सर पे जाकर बैठ गए हैं सच्चे का देश निकाला हो गया है ये सिय...
-
ख्यालों में आपका आना जाना रात भर फिर चश्मे--तर का मुस्कुराना रात भर हर इक आहट पे है आपकी आमद लगे मेरा दरवाजे तक नज़रें उठाना रात भर आप...
-
बन गयी फिर इक कहानी खूबसूरत आँखों ने बहाया जब पानी खूबसूरत गर पत्थर भी मारिये तो वो हँस देगा बहते हुए दरिया की रवानी खूबसू...
-
फलता-फूलता खूब साधू संतो का व्यापार भारत में क्यों कि फैला है अन्धविश्वास अपरम्पार भारत में कहीं मिलता कोई आसा तो कोई देता...
मंगलवार, मार्च 29, 2011
शनिवार, मार्च 26, 2011
तुझसे कहते कैसे.....
रात अश्कों का आना जाना तुझसे कहते कैसे
अपने दर्दो-गम का फ़साना तुझसे कहते कैसे
के तुझे फुर्सत नहीं गैरों की महफ़िल से मिली
कुछ अपना दिल नहीं माना तुझसे कहते कैसे
हुआ ज़िक्र जो यूँ बे-वफाओं का तो खामोश रहे
नाम तेरा भी था उनमे आना तुझसे कहते कैसे
तेरे गम लिए आँख रखीं पुरनम खुद की हमने
हंसने का तो था बस बहाना तुझसे कहते कैसे
तेरे ख्यालों से ही थी मुक़म्मल तहरीर अपनी
था ग़ज़लों का तू उन्वाँ जाना तुझसे कहते कैसे
तर्के-ताल्लुक नहीं कोई मरासिम नहीं ''राज़''
के नहीं रहा अब वो ज़माना तुझसे कहते कैसे
गुरुवार, मार्च 17, 2011
उसकी खुशबू का फिर से पता देती है
उसकी खुशबू का फिर से पता देती है
ये सबा चलती है मुझको रुला देती है
वो भी तड़पती है हिज्र में कहीं बहुत
मेरे बाद जाने किस को सदा देती है
वो आते हैं जो शाम तो सुकूँ पाती है
शाख इक-इक परिंदे को दुआ देती है
जबके गम में जीना सीख लेता हूँ मैं
क्यूँ याद दर्द के शोले को हवा देती है
रोया है वो रात भर तन्हाई में कहीं
'राज़' ये शबनम सबको बता देती है
गुरुवार, मार्च 10, 2011
बंदे बस बंदगी की रवायत में मिला करते हैं
कहाँ अब ये सच्ची इबादत में मिला करते हैं
बंदे बस बंदगी की रवायत में मिला करते हैं
छल फरेब झूठ से है यहाँ पर जिनका वास्ता
ऐसे लोग ही बस सियासत में मिला करते हैं
जिन्हें रखा है कौम की हिफाज़त की खातिर
वही दंगाइयों की हिमायत में मिला करते हैं
दोस्त कहके पीठ पे वार करना शगल उनका
कुछ लोग ऐसी भी शराफत में मिला करते हैं
जर्द हो मौसम तो खुद ही रास्ता तलाश करिए
महरो-माह कहाँ ऐसी आफत में मिला करते हैं
रविवार, मार्च 06, 2011
सच बोलता है बहुत....
हाल-ए-दिल यूँ सभी से बताना नहीं यारों
अपनों से पर कुछ भी छिपाना नहीं यारों
और रूठा हुआ है वो तो मना लेना उसे भी
बिछड़े गर तो, होता लौट आना नहीं यारों
अपनी किस्मत से ही तुम खुश हो रहना
चादर से ज्यादा पैर को फैलाना नहीं यारों
महर-ओ-माह की यूँ ख्वाहिश बुरी नहीं है
पर गैर की चीज़ पे नज़रें उठाना नहीं यारों
थोडा तल्ख़ है क्यूंकि सच बोलता है बहुत
" राज़ " की बातें दिल से लगाना नहीं यारों
मंगलवार, मार्च 01, 2011
सबको दुआ दी जाए....
उसकी याद अपने जेहन से मिटा दी जाए
के इस नादाँ दिल को भी यूँ सज़ा दी जाए
परिंदों का जबके यहाँ आना नहीं मुमकिन
क्यों ना दरख़्त की हर शाख जला दी जाए
शब्-ए-इंतज़ार की देखो तो सहर हो चुकी
चलो रौशनी चरागों की अब बुझा दी जाए
निकल आये हैं जब उनकी हदों से दूर बहुत
उसकी वफ़ा, उसकी खता सब भुला दी जाए
जब भी इबादत में झुके ''राज़'' सर अपना
दोस्त हो या दुश्मन, सबको दुआ दी जाए
सदस्यता लें
संदेश (Atom)