यूँ ही ना जानो इन्हें तुम बेकार देखकर
समझो मेरे हालात ये अशआर देखकर
उसके चेहरे पे रुकी हैं कब से मेरी नज़रें
जलता हूँ अपनी ताकते दीदार देखकर
मुहब्बत के फिर पढने लगता हूँ कशीदे
आऊं अल्हड़ सा जब मैं किरदार देखकर
देखो तो ये बावरा सा इधर उधर फिरे है
चाँद भी आया है उसका रुखसार देखकर
फिर वो ही बासी-पुरानी ख़बरें मिलेंगी
क्या करना है छोड़िये अख़बार देखकर.
अपने वोट की कीमत पहचान बसर तू
अबके संसद में भेजना सरकार देखकर
कैसे तुम्हे ''राज़'' अपनी ग़ज़ल सुना दें
तुम दाद भी देते हो तो फनकार देखकर
भाव कोमल हैं !
जवाब देंहटाएंदीवाली शुभ हो !
जवाब देंहटाएंइस मंगल पर्व पर
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुभकामनाये ।
सुन्दर प्रस्तुति ।।
bahut sundar badhai
जवाब देंहटाएं