पहले ज़ख्मों पर थोड़ा नमक लगा दीजिये
फिर जी भरकर आप मुझको दुआ दीजिये
और कौन यहाँ काफिर है कौन है मुसलमाँ
कभी मिलें गर जो ये मुझे भी बता दीजिये
मेरी तासीर आब जैसी है पता चल जाएगा
बस इक बार खुद को मुझमे मिला दीजिये
कभी जो आँखों में मेरी उसके ख्वाब मिले
जो चोर की हो वो ही मुझको सज़ा दीजिये
जिसे लग गया हो आजार-ए-इश्क यहाँ पे
उसे फिर क्या दुआ दीजिये के दवा दीजिये
मकता भी संभल जाएगा, खूब शेर जमेंगे
फ़िक्र बहर की आप,ग़ज़ल से हटा दीजिये
बहुत ही सुंदर .....प्रभावित करती बेहतरीन पंक्तियाँ ....
जवाब देंहटाएंवाह बहुत खूब ...शब्द शब्द बोलता है आपकी ग़ज़ल का
जवाब देंहटाएंbahut khubsurat rachana.......man khush ho gya aapki kabita padh ke...pehle jakhmo pe namak laga dijia..fir ji bhar ke duaa dijie..........kya bat hai.........gajb ki rachna.............badhai....
जवाब देंहटाएंबढ़िया लिखा है...अच्छा लगा पढ़ कर .
जवाब देंहटाएंवाह!!!! जी आप तो छुपे रुस्तम निकले. लाजवाब गज़ल और दिल के करीब से छू कर कुछ अहसास जगा गई.
जवाब देंहटाएंबधाई
वाह्…………बहुत ही शानदार दिल को छूने वाली गज़ल्।
जवाब देंहटाएंइश्क के मारों को क्या दुआ क्या दावा ...
जवाब देंहटाएंसभी शे'र लाजवाब !