किस्मत का लिखा कुछ नहीं होता
कहने से खुदा खुदा कुछ नहीं होता
अपनी अपनी फितरत है इंसान की
करना वफ़ा या जफा कुछ नहीं होता
घर की ग़ुरबत में भी सुकून रखिये
जिंदगी में और बजा कुछ नहीं होता
जिसकी सीरत यहाँ खुबसूरत बहुत
उसके लिए आईना कुछ नहीं होता
पैसा नहीं, कमाना है तो नाम कमा
रोज-ए-अज़ल बचा कुछ नहीं होता
जो रखते हैं जिगर फौलाद का यहाँ पे
उनको जमीं--आसमाँ कुछ नहीं होता
मंदिर मस्जिद की छोड़ दे बातें अब
किसी का उनसे भला कुछ नहीं होता
वो कभी ना कभी तो मान जायेंगे ही
बस उनसे दिल लगा, कुछ नहीं होता
उब जाना जब उस महफ़िल से "राज़"
तो कह देना अलविदा कुछ नहीं होता
बहुत सुन्दर ग़ज़ल राज जी.. बहुत खूब...
जवाब देंहटाएंacchi gazal hai bhaai
जवाब देंहटाएंzara sa behr pr dhyaan de, khayal bahut acche hain
शुक्रिया...नूतन जी...आपकी आमद से बज़्म में रौनक हो गयी..
जवाब देंहटाएंदीप...शुक्रिया..कोशिश जारी है ..यूँ ही हौसला देती रह