जगती आँखों का ख्वाब ग़ज़ल
देखो लगती कैसी बेताब ग़ज़ल
उसको मैं क्या नाम दूँ आखिर
मुझसे कहती माहताब ग़ज़ल
किसी शाम जब याद यूँ आती
फिर होकर बहती आब ग़ज़ल
किसको खोजूं किस से कह दूँ
बस दर्द का मेरे हिजाब ग़ज़ल
मौसम की रवायत सी दिखती
शामो-सहर का आदाब ग़ज़ल
जिनके यहाँ अल्फाज़ महकते
उनकी खातिर है गुलाब ग़ज़ल
जरा सी पी लेते तो बहके रहते
"राज" की जामो-शराब ग़ज़ल
जिनके यहाँ अल्फाज़ महकते
जवाब देंहटाएंउनकी खातिर है गुलाब ग़ज़ल
मैं तो कहता हूँ कि ये तो है
शानदार और लाजवाब ग़ज़ल.
बेहतरीन गज़ल.
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत ग़ज़ल...
जवाब देंहटाएंऍम.वर्मा भाई साब....शुक्रिया......बहुत हौसला दिया आपके लफ़्ज़ों ने.... आभार
जवाब देंहटाएंसमीर भाई.......शुक्रिया......आपका आना... रौनक-ए-महफ़िल
संगीता जी....शुक्रिया.....आपने कहके और खुबसूरत कर दी ग़ज़ल....[:)]
kk bhai apke blog ki sari gazal padi. lagta hai duranto ka signal on ho gaya. bahoot achchhi gazale
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया.
जवाब देंहटाएंजाने नवरात्रे के बारे मे ruma-power.blogspot.com पर
उपेन्द्र भाई .....यहाँ तक आने के लिए आपका आभारी हूँ.....
जवाब देंहटाएंउम्मीद करता हूँ... महफ़िल की रौनक बढ़ाते रहेंगे..शुक्रिया...
अंजना जी......शुक्रिया....वक़्त देने के लिए