माँ की दुआओं को अपने सर रख लेना
परदेस जाना तो आँख में घर रख लेना
कहाँ हासिल है शहर में ये सोंधी खुशबू
साथ गली की खाक मुश्त भर रख लेना
पोंछ लेना आँखों को अपनी मगर तुम
कुछ आईनों को भी साफ़ कर रख लेना
जिंदगी में कुछ काम नहीं आया करता
हौसलों से भरी कोई रहगुजर रख लेना
बस छाँव ही नहीं, वो देता है बहुत कुछ
आँगन में कोई बूढ़ा सा शजर रख लेना
चाहना टूटकर के जिसे भी चाहना तुम
फासला दरमियाँ थोड़ा मगर रख लेना
मानिंद-ए-चराग जलना ऊम्र भर को यूँ
पर कुछ हवाओं का भी तो डर रख लेना
उसका जिक्र भी हुआ तो महकेगी बहुत
फिर चाहे ग़ज़ल 'राज़' बे-बहर रख लेना
dil ko chhuti rachna ... vatvriksh ke liye rasprabha@gmail.com per yah rachna bhejiye tasweer , parichay aur blog link ke saath
जवाब देंहटाएंहर एक शेर काबिले तारीफ बहुत खूबसूरत गज़ल. बधाई.
जवाब देंहटाएंआभार....आप सभी का
जवाब देंहटाएं