लोकप्रिय पोस्ट

गुरुवार, दिसंबर 09, 2010

अंदाज-ए-बयां और भी शायराना रहता है




अंदाज-ए-बयां और भी शायराना रहता है 
जब उनकी याद और दर्द का ज़माना रहता है 

मेरी आँखें यूँ ही छलक पड़ती हैं अचानक 
जेहनो-दिल में जब कोई लम्हा पुराना रहता है 

मेरे हर्फों में नया कुछ तो होता नहीं अब 
हाल ज़ख्मों का ही बस अपने सुनाना रहता है 

जाने कैसी है खुदा की हमपे ये इनायत 
बर्क की नज़रों में मेरा ही आशियाना रहता है 

दर्द की जब भी बढ़ जाती हैं यूँ ही लज्जतें 
आलमे-वहशत में फिर हर इक दीवाना रहता है 

7 टिप्‍पणियां:

  1. गज़ब के भावों का संगम है…………सीधे दिल मे उतरते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह जी वाह,क्या शायराना अंदाज़ है,लिखते रहें.

    जवाब देंहटाएं
  3. आभार ..आदरणीय जनों.. आपके शब्द प्रेरणा दायक हैं....धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

Plz give your response....