हमे मौसमों सा बदलना नहीं आया
यूँ ज़माने के साथ चलना नहीं आया
उसका जी भरा खिलौना नया माँगा
हम थे के कभी मचलना नहीं आया
इक बार उसे खुदा दिल से कह दिया
फिर किसी दर पे टहलना नहीं आया
उसकी ख़ुशी में बस खुश होते गए थे
इस उलझन से निकलना नहीं आया
उसने गैरों से कह के गम हलके किये
हमे अश्कों सा भी ढलना नहीं आया
'राज' संग नहीं जो टिक पाते मुकाबिल
जफा की आँधियों में जलना नहीं आया
बहुत खूब कहा! बधाई.
जवाब देंहटाएंसमीर भाई..शुक्रिया....आपकी शिरकत हमेशा हौसला बढाती है
जवाब देंहटाएं