लोकप्रिय पोस्ट

रविवार, जून 21, 2009

सिवा इनके अंदाज शायराना नहीं आता




मैं इश्क करता हूँ पर जताना नहीं आता
दिल में रखता हूँ राज बताना नहीं आता

आँखों में हिज्र का सावन छुपा है कब से
रुत बदलती है मगर बरसाना नहीं आता

खता उसकी भी हो तो खामोश रहता हूँ
गिले शिकवे मासूम पे लगाना नहीं आता

उसको गुलाब कहता हूँ या चाँद कहता हूँ
सिवा इनके अंदाज शायराना नहीं आता

उसके दर पे सहर नहीं पहुँचती जब तक
अपने आँगन का चराग बुझाना नहीं आता

3 टिप्‍पणियां:

  1. सभी शेर पसंद आये
    खूबसूरत गजल

    वीनस केसरी

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut acchi gazal ban padi hai...
    JAzbaato ko itne acche se bata dete ho aur kahte ho " batana nahi aata "..!

    जवाब देंहटाएं
  3. केसरी जी वक़्त दिया.....शुक्रिया
    प्रीती जी जज्बातों के समझने के लिए.......आभार

    जवाब देंहटाएं

Plz give your response....