
उसे बेसबब मेरी याद आई होगी
शाम ने जब सुर्खी बिखराई होगी
एक मैं ही नहीं शब् भर जागा था
उन आँखों ने भी नींद भुलाई होगी
हाथ आया होगा पुराना ख़त जब
पढ़के हर्फों को वो मुस्कराई होगी
हवा के झोंके की इक आहट पे भी
नजरें राहों तक उसने उठाई होगी
जिक्र जब भी चाँद का हुआ होगा
हौले हौले से वो भी शरमाई होगी
थम गयी होंगी उसकी बेचैन साँसें
मेरे आने की खबर जब पाई होगी
पलकें नम दिल बेकरार हुआ होगा
मेरी ग़ज़ल उसने जब सुनाई होगी
इक आइना ही था उसका महरम
हर बात उसको ही तो बताई होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Plz give your response....