
मैं रेत पर यूँ ही,एक घर बनाता रहा
खुद को कुछ ऐसे भी आजमाता रहा
कागजी फूलों से खुशबु नहीं आती है
जान के भी उन्हें मेज पे सजाता रहा
लौट आये वो शायद दुआ सुनकर ही
होके काफिर भी, मैं हाथ उठाता रहा
खुदा हो जाने का यकीन ना होने पाए
करके गुनाह ये वहम भी मिटाता रहा
दर्द जब अपनी हद पे पहुँच गया मेरा
रात भर आँखों से शबनम बहाता रहा
हवा की आहटें, जब पायलों सी लगीं
बेसबब दरवाजे तक आता जाता रहा
दिल के अन्दर तक घुसकर शब्द निकाल के लाये हो दोस्त ! बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएंshukriya janab.....aapne waqt diya.. abhari hu
जवाब देंहटाएं